सरायकेला: गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सहिया-दीदीयों ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी सहिया-दीदीयों का आरोप है कि मानदेय भुगतान करने के बदले में अकाउंटेंट की ओर से घूस मांगा जा रहा है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच की जिम्मेदारी दी. जांच टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो सहिया-दीदीयों का भारी विरोध झेलना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःमानदेय के एवज में घूस मांगने पर सहियाओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत, अकाउटेंट पर कार्रवाई के आदेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अकाउंटेंट की मनमानी की शिकायत को लेकर सहिया-दीदीयों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को जांच कर दोषी अकाउंटेंट को बर्खास्त करने का निर्देश दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद सोमवार को 3 सदस्यीय जिला स्तरीय जांच कमेटी गम्हरिया सीएससी पहुंची. जांच कमेटी के पहुंचते ही सहिया-दीदीयों ने अकाउंटेंट के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दी.