सरायकेला: झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की..
सरायकेलाः कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले RJD प्रदेश अध्यक्ष, कोल्हान की 5 सीटों पर करेंगे दावेदारी - RJD Democratic
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अलर्ट पर हो गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना दम-खम पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में लगा दिया है. इसी को लेकर सरायकेला में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई. जिसमें राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने भी हिस्सा लिया.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने इस मौके पर कहां कि 'राष्ट्रीय जनता दल विधानसभा चुनाव में कोल्हान की पांच प्रमुख सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगा. महागठबंधन के दलों की बैठक संपन्न हो गई है. जिसमें सीट शेयरिंग के अंतिम निर्णय पर मुहर लगना बाकी है'.
इधर राजद लोकतांत्रिक के गठन पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 'राजद लोकतांत्रिक चंदा खोरों की जमात है, जो भाजपा के इशारे पर चल रही है. उस पार्टी का कोई आधार भी नहीं है. जबकि लालू यादव के सच्चे सिपाही आज भी राजद के साथ बने हुए हैं. इधर कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने से पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.