झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में राजनगर थाना प्रभारी निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

कार्य में लापरवाही के आरोप में राजनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. सरायकेला के पुलिस अधीक्षक को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थीं. जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हुई.

Rajnagar police station in-charge suspended for duty and negligence in seraikela
कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में राजनगर थाना प्रभारी निलंबित

By

Published : Jun 3, 2020, 4:41 PM IST

सरायकेला: कर्त्‍तव्‍यहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप में राजनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थीं. जिसके आधार पर थाना प्रभारी राजनगर को घोर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण, अकारण निर्दोष, लोगों से मारपीट और क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि सरायकेला के पुलिस अधीक्षक को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की जांच करने की जिम्‍मेदारी डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स को दी गई थी. उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी राजनगर को कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण, अकारण निर्दोष लोगों से मारपीट के अलावा क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक की ओर से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगाः नक्सलियों ने बॉक्साइट माइंस में खनन कार्य में लगी गाड़ियों को किया आग के हवाले

इसके अलावा वहां कई तरह के कारोबार कि शिकायत भी जिले के एसपी को मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को चेताया था कि इस तरह के कारोबार को तुरंत बंद करवाएं. उनकी चेतावनी के बावजूद अवैध धंधे वहां लगातार संचालित हो रहे थे. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को चेतावनी दी है अगर उन्होंने कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता का कोई भी काम किया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही किसी तरह के अवैध धंधे की अगर शिकायत मिली तो भी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details