सरायकेला: कर्त्तव्यहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप में राजनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थीं. जिसके आधार पर थाना प्रभारी राजनगर को घोर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण, अकारण निर्दोष, लोगों से मारपीट और क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सरायकेला के पुलिस अधीक्षक को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की जांच करने की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स को दी गई थी. उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी राजनगर को कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण, अकारण निर्दोष लोगों से मारपीट के अलावा क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक की ओर से निलंबित कर दिया गया है.