सरायकेला:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बने नए सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट नगर विकास सचिव (New Road Construction Quality Check Report Made in Seraikela) को सौंप दी गई है. दरअसल इस सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में की गई थी. इसके बाद सरकार के अवर सचिव ने नगर विकास सचिव को जांच कर रिपोर्ट सुपूर्द करने का आदेश दिया था.
आदित्यपुर में एस टाइप चौक से मांझीटोला सड़क निर्माण मामले में CMO से जांच का आदेश, टीम ने जांच कर सुपूर्द की रिपोर्ट - saraikela News
सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नई सड़क बनी. सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट (New Road Construction Quality Check Report Made in Seraikela) सरकार के अवर सचिव को सौंप दी गई है. दरअसल लोगों की शिकायत के बाद नगर विकास सचिव ने टीम का गठन कर सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच की.
यह भी पढ़े:World Bank Team in Dhanbad: आठ लेन सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर जताया संतोष
15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी: सड़क निर्माण में अनदेखी और अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा बीते दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री, नगर विकास सचिव, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से भी की गई थी. जिसके बाद सरकार के अवर सचिव राममूर्ति सिंह ने नगर विकास सचिव को 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को सुपूर्द करने का आदेश दिया था. इस आलोक में जिला उपायुक्त द्वारा टीम गठित कर निर्मित सड़क की गुणवत्ता की भी जांच कराई गई और रिपोर्ट सरकार को सुपूर्द कर दिया गया है. सड़क आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14, 15 में एस टाइप चौक से मांझीटोला नदी किनारे तक बना है.
अलग-अलग स्थानों पर हुई है जांच:सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और अनियमितता की शिकायत किए जाने के बाद सरकार के अवर सचिव के जांच निर्देश के बाद उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित दल ने उक्त सड़क के 12 अलग-अलग स्थानों पर जांच के साथ निर्माण सैंपल भी लिया है और जांच संबंधित प्रतिवेदन भी सुपूर्द किया गया.