सरायकेला: स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत कपाली पुनर्वास स्थल में अवैध कब्जा और गैर विस्थापितों को अवैध तरीके से बसाए जाने का युवा विस्थापित संघ ने विरोध किया है. इसके साथ ही 116 गांव के विस्थापित संघ ने इस मामले के उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है.
पुनर्वास क्षेत्र में गैर विस्थापितों को बसाए जाने का विरोध, युवा विस्थापित संघ ने उठाई जांच की मांग
सरायकेला में स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत कपाली पुनर्वास स्थल में अवैध कब्जा और गैर विस्थापितों को अवैध तरीके से बसाए जाने का विरोध किया जा रहा है. विरोध युवा विस्थापित संघ की ओर से किया रहा है.
अवैध कब्जाधारियों की तैयार हो रही सूची, जल्द होगी कार्रवाई
विस्थापित स्थल में गैर विस्थापितों को बसाने की समस्या पर परियोजना की अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि सभी विस्थापित स्थल पर बसे विस्थापितों की सूची और डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसी आधार पर अवैध रूप से जमा लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल परियोजना में संयुक्त सचिव का पद रिक्त है. ऐसे में इस पद पर किसी पदाधिकारी के बहाल होने पर ही पर्चा वितरण और संबंधित कार्य किए जा सकेंगे.
TAGGED:
non-displaced in Seraikela