जामताड़ा: जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है. जिला उपायुक्त ने इसे लेकर सीमावर्ती राज्य की सीमा को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया है. जामताड़ा में दुमका लोकसभा चुनाव 19 मई को होना है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हुआ चौकस, सीमावर्ती राज्य की सीमाएं होगी सील - preparations for peaceful elections
दुमका लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए डीसी ने सीमावर्ती राज्य के सीमा को साल करने का निर्देश दिया है.
जैसे-जैसे मतदान और चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है. जिला उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन जामताड़ा में मतदान और चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की अन्य राज्य बंगाल की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया की सभी तरह की आवाजाही पर पूरी चौकसी और निगरानी रखी जाएगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.