झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर होगी प्रदूषण स्तर की निगरानी, परफॉर्मेंस के आधार पर दी जाएगी रेटिंग - seraikela news today

कोल्हान क्षेत्र के दो रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर की निगरानी की जाएगी. इसको लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कार्ययोजना तैयार की है. इस योजना के तहत स्टेशन के आसपास संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे निगरानी रखी जाएगी और स्टार बेस्ड परफॉर्मेंस के तहत रेटिंग दी जाएगी.

pollution-level-will-be-monitored-at-railway-station
रेलवे स्टेशन पर होगी प्रदूषण स्तर की निगरानी

By

Published : Jun 10, 2021, 6:42 PM IST

सरायकेला: झारखंड के साथ-साथ कोल्हान क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर की निगरानी की जाएगी. इसके लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है. प्रदूषण स्तर कम करने वाले रेलवे स्टेशन को स्टार बेस्ड परफॉर्मेंस के तहत रेटिंग दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःआत्मनिर्भरता की मिसालः महिलाएं कर रहीं इको-फ्रेंडली खिलौने का निर्माण

कोल्हान के दो रेलवे स्टेशन चयनित

रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर की निगरानी करने और प्रदूषण स्तर को कम करने को लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के 15 रेलवे स्टेशनों को चयनित किया है. इसमें कोल्हान प्रमंडल के चक्रधरपुर और टाटानगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मानकों को पूरा करने वाले इन रेलवे स्टेशनों को रेटिंग दी जाएगी. इस व्यवस्था के लागू होने से रेलवे स्टेशन परिसर के प्रदूषण से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि रेलवे ग्रेडिंग सिस्टम को और मजबूत किया जा सके.


स्टेशनों के आसपास लगाया जाएगा संयंत्र

अब रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर को कम करने को लेकर प्रदूषण मापक यंत्र लगाया जाएगा. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट, गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग निष्पादन, हरियाली और साफ सफाई आदि मानक हैं, जिसके आधार पर स्टार बेस्ड रेटिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details