झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपहरण के चंद घंटे बाद पुलिस ने नाबालिग को सकुशल किया बरामद, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

मंगलवार देर शाम आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर लिया गया है. इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने चंद घंटों के अंदर ही अपहृत नाबालिग किशोरी को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के किनारे स्थित एक घर से सकुशल बरामद कर लिया.

Police recovered a minor after a few hours of kidnapping in seraikela
अपहरण के चंद घंटे बाद पुलिस ने सकुशल बरामद की नाबालिग

By

Published : Jan 6, 2021, 3:37 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:30 AM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी थानाक्षेत्र से मंगलवार देर शाम अपहृत हुई एक नाबालिग को पुलिस ने महज चंद घंटों के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता की भी पहचान कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि, मंगलवार देर शाम आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर लिया गया है. इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने चंद घंटों के अंदर ही अपहृत नाबालिग किशोरी को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के किनारे स्थित एक घर से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की भी शिनाख्त कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:रांची के डीसी और एसएसपी को शो-कॉज, सीएम के काफिले पर हमले की जांच करेगी कमिटी


पुलिस कर्मियों को एसपी ने दिया रिवॉर्ड

सरायकेला जिला पुलिस की तत्परता से नाबालिग किशोरी के साथ अनहोनी की घटना होने से बच गई है. तत्परता का परिचय देते हुए पुलिस कर्मियों ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी किए जाने पर सरायकेला एसपी ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें रिवॉर्ड देने की भी घोषणा की है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details