सरायकेला: खरसावां पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने देर रात कांड्रा चौका हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटेरों से लूटे गए रुपए और सामान भी बरामद कर लिए हैं.
हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट, 2 घंटे के भीतर, दो अपराधी गिरफ्तार - सरायकेला न्यूज
सरायकेला में हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. साथ ही लूटेरों से लूटे गए रुपए और सामान भी बरामद कर लिए हैं.
बता दें कि चौका नेशनल हाइवे के पास एक ढ़ाबे के सामने पांच लुटेरों ने एक ट्रक चालक से लूटपाट की. लूटेरों ने ट्रक चालक से हथियार के बल पर11 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात लूट लिए.
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ने मामले की जानकारी कांगड़ा पुलिस को दी थी. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी अभियान कर सिर्फ 2 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा किया. साथ ही लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूटे गए रुपए में से 6,700, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात भी बरामद कर लिया है.
हालांकि इस गिरोह के अन्य तीन अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है. बता दें कि यह हाईवे का लुटेरा गिरोह कई दिनों से सक्रिय था और दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों के साथ हाईवे पर लूट कांड की घटना को अंजाम दिया करता था.