सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के 8 पंचायत के 35 गांवों के 3700 हेक्टेयर भूमि की पाइपलाइन के जरिए सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसको लेकर गजिया में पंप हाउस और जयकान में डिस्ट्रीब्यूशन पंप स्थापित किया जाना है. इस योजना का शिलान्यास पिछले साल मुख्यमंत्री ने किया और शनिवार को मंत्री चंपई सोरेन ने भूमि पूजन किया, ताकि शीघ्र पंप स्थापित करने का काम शुरू किया जा सके.
सरायकेला में 35 गांवों के 3700 हेक्टेयर भूमि की पाइपलाइन से होगी सिंचाई, मंत्री चंपई सोरेन ने किया भूमि पूजन
सरायकेला के गांवों (Villages of Seraikela) में पाइपलाइन सिंचाई की व्यवस्था होगी. इसको लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने खरकई बराज के समीप भूमि पूजन किया, ताकि शीघ्र पंप हाउस स्थापित करने का काम शुरू किया जा सके.
यह भी पढ़ेंःखरकई बराज बनकर तैयार, 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाई
29 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर शनिवार को खरकई बराज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने भूमि पूजन किया. चंपई सोरेन ने कहा कि इस योजना को 144 करोड़ रुपये की लागत से काम पूरा किया जाएगा. इस योजना को क्रियान्वयन को लेकर एजेंसी चयनित की गई है. चयनित एजेसी साउथ ईस्ट कंस्ट्रक्शन ने काम शुरू कर दिया है.
सिंचाई योजना के तहत गजिया में पंप हाउस स्थापित किया गया है. इस पंप हाउस से जयकान तक करीब 3 किलोमीटर मेन पाइप लाइन बिछाया जाएगा. जयकान से करीब 200 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन बनाया जाएगा, जो खेतों तक पहुंचेगा. इससे 35 गांवों के किसानों को सालों भर खेतों में पानी पहुंचेगा, ताकि किसान बहुफसली खेती कर सके.
खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि किसानों को सिर्फ पानी ही नहीं पहुंचाया जाएगा, बल्कि आधुनिक कृषि का ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. इसको लेकर गजिया में किसान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को मिट्टी जांच की सुविधा मिलेगी. किसान मिट्टी जांच के बाद तय करेंगे कि उन्हें किस समय कौन सी खेती करनी है.