झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के झूठे आरोप से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, 4 पन्ने का लिखा सुसाइड नोट - पुलिस से प्रताड़ित होकर की खुदकुशी

सरायकेला में एक शख्स ने चोरी के झूठे आरोप और पुलिस के प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि जो गलती उसने की नहीं उसकी सजा मिलती, उससे अच्छा है मौत को गले लगाना.

Person commits suicide due to false allegations of theft in seraikela
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 23, 2020, 9:04 PM IST

सरायकेलाः खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के रहने वाले एक शख्स ने चोरी के झूठे आरोप लगने पर उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि उसपर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया था और पुलिस के प्रताड़ना से वो काफी परेशान था. जिसके बाद उसने 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगाकर अपनी अंतिम लीला समाप्त कर ली.

देखें पूरी खबर

जिले के शांति नगर में रहने वाले 30 वर्षीय राकेश कुमार सिंह ने चोरी के झूठे आरोप में फंसाए जाने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने घर में फांसी लगाए जाने से पहले 4 पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने इस बात का खुलासा किया है कि, उसके मुंह बोले जीजा अविनाश कुमार ने उसका जीना मुहाल कर दिया था, मृतक पर बिजली के केबल चोरी किए जाने संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद पुलिस उसके घर लगातार आकर उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद राकेश कुमार सिंह ने चोरी के झूठे आरोप में खुद को फंसता देख आत्महत्या का कदम उठा लिया.

जीजा ने केबल चोरी कर बेचा

घटनाक्रम के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के पीएचइडी कॉलोनी से विगत कुछ दिनों पूर्व बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए रखे गए केबल की चोरी का मामला सामने आया. पुलिस अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि स्थानीय अविनाश कुमार नामक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है. जो कि मृतक राकेश कुमार सिंह का मुंह बोला जीजा है.

ये भी पढ़ें-BJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, चाईबासा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को नौकरी सहित दस लाख देने की मांग

चोरी का ऐसे हुआ खुलासा
इधर, चोरी किए गए केबल को बेचने के लिए राकेश कुमार सिंह के भाड़े पर चलने वाले कार का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें चोरी के केबल को पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह क्षेत्र में ले जाया गया था. इधर पुलिस अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपी और राकेश सिंह का जीजा अविनाश कुमार फरार हो गया.

लिखा सुसाइड नोट
वहीं, इस घटना के बाद से पुलिस ने राकेश कुमार सिंह के भाड़े पर चलने वाले कार को जब्त कर लिया और उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार घरवालों पर दबिश बनाने लगी. चोरी के आरोप और पुलिस की कार्रवाई के बाद राकेश सिंह ने शर्मिंदगी महसूस की और उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि जो गलती उसने की नहीं उसकी सजा मिलती, उससे अच्छा है मौत को गले लगाना. इधर, इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details