सरायकेलाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया, जिसमें कई नई घोषणाओं को शुमार किया गया है. बजट पर जिले के उद्यमियों का कहना है कि एक ओर जहां वित्त मंत्री ने नए उद्योगों को विशेष पैकेज देने की घोषणा की तो, वहीं पुराने और मंदी से जूझ रहे उद्योगों के लिए कोई नई योजना या घोषणा बजट में शामिल नहीं की गई है, जिससे छोटे और मध्यम दर्जे के उद्यमियों को निराशा हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें-पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के तीन और JJMP के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और स्थानीय उद्यमी संतोष खेतान ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट से छोटे और पुराने उद्योगों को कोई फायदा नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों को राहत प्रदान नहीं की गई है. जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी को लेकर भी बजट में कोई खास घोषणा नहीं हुई है. उद्यमी इस बजट से काफी आशा लगाए बैठे थे, लेकिन उनका कहना है कि छोटे उद्योगों को आम बजट में पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है.
वहीं, औद्योगिक क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल ने आम बजट को ओवरऑल फिट बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए हैं, जो कि फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए आय वाले लोगों को फायदा मिलेगा, जबकि आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब का फायदा पुराने और नए विकल्प दोनों तरीके से मिलेगा. वहीं, पुराने विकल्प में 87 ए का फायदा लिया जा सकता है. वहीं,