सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का एक बड़ा तबका निवास करता है, झारखंड सरकार के इस नए बजट से मजदूरों को काफी आस है. ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में मजदूरों ने राज्य के इस बजट को लेकर आम लोगों का बजट बताया है. सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कामगार और मजदूरों ने बताया कि बजट में सरकार ने किसानों के लिए विशेष लाभकारी योजनाएं शामिल की है. कृषि और सिंचाई को विशेष रुप से फोकस किया गया है.
वहीं, फसल बीमा योजना भी सरकार लागू करेगी जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. मजदूरों ने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत वार्षिक 5 लाख आय वाले लोग इसका लाभ उठा पाते थे लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर अब आठ लाख वार्षिक आमदनी किया है, जिससे एक बड़े तबके को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा की भी घोषणा की है, जिसे मजदूरों ने सराहा है.