झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण का लोगों ने किया विरोध, सड़क तोड़े जाने पर जताई नाराजगी - ईटीवी झारखंड न्यूज

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले सीवरेज ड्रेनेज निर्माण योजना विवादों में घिर गई है. 250 करोड़ की लागत से बनने वाली इस योजना के खिलाफ निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में लोग गोलबंद हो रहे हैं. लोगों की नाराजगी की मुख्य वजह बने सड़क को काटकर सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराना है.

सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य का विरोध

By

Published : Jun 28, 2019, 1:51 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले सीवरेज ड्रेनेज निर्माण योजना अब पूरी तरह विवादों में घिरती जा रही है. 250 करोड़ की लागत से बनने वाली इस योजना के खिलाफ निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में लोग गोलबंद हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोगों की नाराजगी की मुख्य वजह बने सड़क को काटकर सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराना है. निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18, 33 और 34 में लोगों ने योजना शुरू होने से पहले ही विरोध कर काम में लगे एजेंसी को बैरंग वापस लौटा दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सर्वे और स्थानीय लोगों से राय मशवरा कर योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जो गलत है. वहीं कई स्थानों पर हाल ही में नई सड़कों का निर्माण हुआ है, जिसे अब तक हैंडओवर भी नगर निगम को नहीं मिला है. इसके बावजूद उस सड़क को फिर से क्षतिग्रस्त कर योजना की शुरुआत की जा रही है.
वार्ड पार्षदों ने भी स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का विरोध किया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि पिछले नगर निगम के कार्यकाल के दौरान सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम निर्माण योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details