झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एलीफेंट ड्राइव के दौरान कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - seraikela news

Elephant fallen into well in Seraikela rescued. सरायकेला में झुंड से बिछड़ा एक हाथी कुंए में गिर गया. घटना नीमडीह के आंडा गांव की है. वन विभाग द्वारा हाथी के रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है.

Operation by Forest Department to rescue elephant fallen in well in Seraikela
Operation by Forest Department to rescue elephant fallen in well in Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 11:19 AM IST

सरायकेला में हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह के आंडा गांव में बंगाल से एलीफेंट ड्राइव के दौरान भगाए गए हाथियों के झुंड में से बिछड़ कर निकला एक हाथी गांव से सटे जंगल के सूखे कुएं में देर रात जा गिरा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात नीमडीह थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती बंगाल राज्य से एलीफेंट ड्राइव के दौरान हाथियों को खदेड़ने के बाद हाथियों का झुंड नीमडीह के आंडा गांव से सटे जंगलों में जा पहुंचा, जहां झुंड से बिछड़ कर एक दंतैल हाथी सूखे कुएं में जा गिरा, हाथी के गिरने के बाद झुंड में मौजूद अन्य हाथियों द्वारा जोर-जोर से चिंघाड़ा गया. जिससे ग्रामीण देर रात ही जग गए, इसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल देखा गया.

हाथी के कुंए में गिरने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रात को ही आंडा गांव पहुंची. वन क्षेत्र पदाधिकारी मनैजर मिर्धा के साथ फॉरेस्टर और वनकर्मियों की टीम कुंए में गिरे हाथी को निकालने की जुगत में जुट गई है. कुंआ के पास दूर से दो जेसीबी के सहारे गड्ढा खोदा जा रहा है. 30 फीट नीचे गिरने के कारण दूर से गड्ढा खोदने का काम किया जा रहा है. वहीं वन विभाग ने इसकी सूचना रांची में वरीय पदाधिकारियों को भी दी है. रांची से विशेषज्ञों की रेस्क्यू टीम के आंडा पहुंचने की सूचना है. विभागीय पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 30 फीट नीचे गिरने के कारण हाथी को गंभीर चोट लगने की संभावना है .इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुटे हुए हैं.

Last Updated : Jan 4, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details