सरायकेला: रामनवमी के दिन जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ईचागढ़ थाना इलाके में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं कार में सवार दो अन्य लोगों को चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए चांडिल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गयी है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: पेड़ से टकराई बाइक, हेलमेट नहीं पहने दो युवकों की मौत
सरायकेला में कार पलटने से हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तेज रफ्तार का कहर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला. सरायकेला में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सिल्ली रागांमाटी मुख्य मार्ग स्थित बासाहातु के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में कार चालक संजय कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं इस हादसे में कार में सवार दो अन्य लोग जख्मी हो गए.
इस हादसे में मारा गया संजय कुमार आदित्यपुर मिरुडीह का रहने वाला था जबकि जख्मी हुए अन्य दो लोग भी वहीं के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची ईचागढ़ पुलिस ने मौके से कार सवार के शव को कब्जे में लेकर हादसे में घायल दोनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे को लेकर ईचागढ़ थाना के प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार होकर तीन लोग रागांमाटी से सिल्ली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बासाहातु के पास तीखी मोड़ पर उनकी कार बेकाबू हो गयी, जिससे पलटकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गयी और अन्य दो जख्मी हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, शुक्रवार को परिजनों को शव सौंपा जाएगा.