सरायकेला: जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के पास दो वाहनों में टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी तरह घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को टीएमएच भेजा गया है.
सरायकेला: टाटा मैजिक और पिकअप वैन में सीधी टक्कर, एक बच्चे की मौत - दो वाहनों में टक्कर
सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र में दो वाहनों में टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
इसे भी पढे़ं: सरायकेला: ट्रक चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा
घटना के संबंध में घायल अंबुज गोप ने बताया कि के वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ टाटा ऐस में सवार होकर टेल्को से रांची जा रहे थे. इसी दौरान डोबो के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ. घटना में अंबुज गोप की पत्नी को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बच्चों को गंभीर चोटें आई है. वहीं एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.