सरायकेला: अधिकांश लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में जानते हैं लेकिन यह दिन इससे अलग मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में भी जाना जाता है. श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूली छात्र अपने माता-पिता की पूजा करते हैं और जीवन में दीर्घायु होने के साथ आगे बढ़ने की कामना लिए माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
और पढ़ें- गढ़वा में इवेंट करने आई लड़कियों का हंगामा, कहा- ठेका कंपनी ने न दिया खाना और न ही पैसे
हर साल होता है कार्यक्रम
विगत कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षिका और प्राचार्य संध्या प्रधान के न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में इस वर्ष भी वेदांत सेवा समिति के सहयोग से मातृ-पितृ पूजन दिवस का भव्य आयोजन किया गया. जहां समिति के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने अपने माता-पिता की आरती उतार कर उनकी पूजा अर्चना की. जिसके बाद माता-पिता ने अपने बच्चों को आशीर्वाद दिया. बच्चों में माता पिता के प्रति स्नेह और प्यार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है. सभी धर्म के लोगों से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील श्री योग वेदांत समिति तकरीबन 8 वर्षों से निरंतर इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है.
योग वेदांत समिति की ओर से इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में माता पिता के प्रति आदर भाव को बढ़ाना है. इसी कड़ी में समिति हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म जाति और मजहब के लोगों से यह अपील करती है कि इस दिन को अपने अपने धर्म और मान्यता के अनुसार लेकिन इस मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन अवश्य करें.