सरायकेलाः जिले के कुचाई थाना अंतर्गत जालू कोचा गांव में फिर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या महिला के भतीजे ने ही की है. डायन बिसाही का आरोप लगाकर भतीजे ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पारूगंदा मुंडाइन की निर्मम हत्या गला काट कर उसके भतीजे ईशा मुंडा ने कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी भतीजे और उसके परिजनों के द्वारा महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता था.