झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन-बिसाही के आरोप में बुजुर्ग महिला की हत्या, भतीजे ने ही गला काटकर ले ली जान - सरायकेला

डायन-बिसाही के आरोप में एक महिला की हत्या. महिला के भतीजे ने ही की हत्या. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला की हत्या

By

Published : Mar 14, 2019, 12:03 AM IST

सरायकेलाः जिले के कुचाई थाना अंतर्गत जालू कोचा गांव में फिर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या महिला के भतीजे ने ही की है. डायन बिसाही का आरोप लगाकर भतीजे ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी.

महिला की हत्या

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पारूगंदा मुंडाइन की निर्मम हत्या गला काट कर उसके भतीजे ईशा मुंडा ने कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी भतीजे और उसके परिजनों के द्वारा महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता था.

हत्यारे भतीजे को पुलिस ने घटना के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

हत्याकांड की जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details