झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान - Kapali OP Area Seraikela

सरायकेला के डोबो सतनाला डैम (Dobo satnala dam) में शनिवार शाम वीडियो बनाने के दौरान 22 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक का शव एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद डैम से बरामद किया है.

young man's dead body found by ndrf in seraikela
सरायकेला: NDRF की टीम को मिला युवक का शव, वीडियो शूट करने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

By

Published : Jun 13, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 2:50 PM IST

सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो सतनाला डैम (Dobo satnala dam) में शनिवार शाम वीडियो बनाने के दौरान डूबे 22 साल के युवक आफताब अंसारी का शव एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रविवार सुबह बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर 'प्यार का पंचनामा', जानें पूरी कहानी

मृतक आफताब अंसारी शनिवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ सतनाला डैम घूमने गया था, जहां सभी युवक फोटो शूट (photo shoot) करवा रहे थे. इसी बीच आफताब ने सेल्फी और वीडियो बनाने के चक्कर में डैम में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद वह डूब गया. अन्य युवकों ने स्थानीय लोगों को सूचित करने के बाद रविवार देर रात से ही पुलिस शव की खोजबीन में जुटी थी.

देखें पूरी खबर


बिना पोस्टमॉर्टम परिजन ले गए शव
एनडीआरएफ और कपाली ओपी पुलिस के सहयोग से शव निकालने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय पहुंचे. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने पोस्टमॉर्टम (Postmortem) कराने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई. इसके बाद परिजन अपने समर्थकों के साथ जबरन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए. फिलहाल मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में भी जुटी हुई है. मृत छात्र आफताब अंसारी ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला था और वो करीम सिटी कॉलेज में पढ़ता था.

Last Updated : Jun 13, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details