सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के यसपुर गांव में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपका दिए, जिसके बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. बुधवार की रात नक्सलियों ने गांव में पोस्टर चिपकाकर जल, जंगल, जमीन की लड़ाई पर आक्रमण करने वाले लोगों को होशियार रहने की चेतावनी दी है. पोस्टर के नीचे निवेदक दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है.
सरायकेला में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, भय के माहौल में ग्रामीण
सरायकेला के यसपुर गांव में भाकपा माओवादियों का पोस्टर मिला है, जिसके बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. पोस्टर में नक्सलियों ने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई पर आक्रमण करने वाले लोगों को होशियार रहने की चेतावनी दी है. पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में लेकर इसे शरारती तत्वों की हरकत बताई है.
इसे भी पढे़ं:- रांची के सदर अस्पताल से लूटकांड का आरोपी भागा, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
नक्सलियों के पोस्टर चिपकाने के बाद गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने रास्ते से गुजरते समय पोस्टर देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया रामु मुर्मू को दी, जिसके बाद गम्हरिया थाना को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त किया. इस सम्बंध में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व के ओर से चिपकाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.