सरायकेला: जिले के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मिनरल प्रोसेसिंग विषय पर आधुनिक तकनीक पर राष्ट्रीय कार्यशाला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. आगामी 27 जुलाई तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी में देशभर के तकरीबन 100 से भी अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
इसमें मुख्य रूप से पॉलिटेक्निक, बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले लोग भी कार्यशाला में शामिल हो रहे हैं. पहली बार आयोजित कार्यशाला में छात्र सैधांतिक रूप से उत्पादों को समझने के साथ उसके प्रयोग की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ अपराधी, छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, दबोचे गए अपराधी
रोबोटिक्स है मुख्य आकर्षण का केंद्र
इनस्मार्ट सिस्टम, आईआईएम और आईएसएम, जमशेदपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी सा कार्यशाला का मुख्य आकर्षण का केंद्र रोबोटिक्स है. जहां स्टील, सीमेंट और कोयले के उद्योग में काम आने वाले रोबोट जैसे अत्याधुनिक उपकरण के प्रयोग संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जा रही है. यहां आयोजित प्रदर्शनी 27 जुलाई तक चलेगी जहां छात्र उद्योगों में कार्य करने से पूर्व ही जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में धातु अयस्क शोधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंत्रणा की जा रही है , आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी में टाटा स्टील ,जिंदल,आईटी सेक्टर की महत्वपूर्ण कंपनियां शामिल हो रही है जिसके दूरगामी परिणाम छात्रों को भविष्य में प्राप्त होंगे.