सरायकेला:जिले के उपायुक्त और एसपी ने जिले के कोट मोड़ पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ सभी को रोड सेफ्टी शपथ दिलाकर किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें और सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि आज से पूरे एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना.
2019 की तुलना में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम केवल एक महीने के लिए नहीं, बल्कि पूरे साल इस पर अमल करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जिले में 2019 की तुलना में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, लेकिन सड़क दुर्घटना समाज, जिला और राज्य के लिए एक दिन की खबर हो सकती है, जबकि सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान का खामियाजा परिवार को ताउम्र भुगतना पड़ता है. उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से मिलीं राज्यपाल, आखिर क्या संदेश दिया ?
जामताड़ा में भी किया गया
वहीं जामताड़ा में भी समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुई. उपायुक्त फैज अक अहमद और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई. साथ ही उपायुक्त ने नो हेलमेट, नो पेट्रोल और ट्रैफिक नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया.