सरायकेला: जिले के वीरबास गांव के पास रविवार रात स्थानीय युवक बुद्धेश्वर कुंभकार की निर्मम हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल हुआ है. वहीं ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित हैं.
गांव के देवस्थल के पास जमीन विवाद में हुए वीर बांसगांव के स्थानीय युवक बुद्धेश्वर कुंभकार की निर्मम हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीणों में हत्यारों के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. वहीं गांव में अप्रिय घटना को लेकर जिला पुलिस की ओर से काफी एहतियात बरती जा रही है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. जहां भारी संख्या में महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. इधर, सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन वीरबास गांव में कैंप किए हुए हैं, जहां लगातार ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की गश्ती चल रही है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू, मरांडी बन सकते हैं नेता
डेढ़ हजार पुलिस बल गांव में 24 घंटे तैनात
बुद्धेश्वर कुंभकार की गोली मारकर और गला रेतकर निर्मम हत्या के बाद जहां रविवार देर रात से ग्रामीण आक्रोशित हैं. वहीं जिला पुलिस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इससे पूर्व रविवार देर रात ग्रामीण, हत्या के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर घंटों अड़े रहे थे और शव को भी नहीं उठने दिया था. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही उग्र ग्रामीण शांत हुए थे.
इधर, जिला प्रशासन के सहयोग से वीरबास पंचायत और इसके आसपास के क्षेत्र में डेढ़ हजार पुरुष और महिला सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि इस घटना के बाद अन्य दूसरी कोई घटना घटित न हो.
हत्यारों की हुई है पहचान
रविवार देर रात हुए इस हत्याकांड के बाद गांव के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान को पुलिस ने कलमबद्ध करते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद हत्यारों की पहचान कर ली है. जहां पुलिस ने अनवर हुसैन नामक अपराधी और उसके एक अन्य सहयोगी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूर्व में भी Eपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं पुलिस जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.