झारखंड सरकार है अयोग्य, परिणाम भुगत रही जनता: जयंत सिन्हा
सांसद जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर निशाना साघा है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार में योग्यता नहीं है. जिसकी वजह से जनता परेशान है.
सरायकेला: झारखंड सरकार अयोग्य है, जिसका परिणाम राज्य की जनता भुगत रही है. उक्त बातें सरायकेला जिले के आदित्यपुर में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले 200 वर्षों के कोयला का भंडार है, बावजूद इसके यहां बिजली संकट है.
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता भीषण गर्मी में परेशान है. यह सारा कुछ झारखंड सरकार की अयोग्यता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर केंद्र सरकार अपना कुछ काम कर चुकी है, लेकिन झारखंड सरकार को अपनी सूझबुझ से इसपर नियंत्रण करना चाहिए जो कि वह नहीं कर पा रही है. देश में लोहे, कोयले, सीमेंट समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत के मुद्दे पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यह वैश्विक संकट है. चीन में भयानक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है. यूक्रेन और रूस में युद्व चल रहा है. इससे आयात निर्यात प्रभावित हुआ है. जिससे कई देशों में आर्थिक संकट है. लेकिन केद्र सरकार अपनी सूझबूझ से आर्थिक व्यवस्था को संभाल रही है और देश की अर्थव्यवस्था स्थिर है. संभव है आने वाले संमय में महंगाई कम होगी.