सरायकेला:झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एक बड़े कारोबारी हैं, कारोबार से जुड़े उनके पैसे एजेंसी द्वारा जब्त किए जा रहे हैं, जांच जारी है. जांच में सब साफ हो जाएगा. चंपई सोरेन सोमवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड पूरे देश का इकलौता राज्य है, जहां की सरकार खुद चलकर गांव से लेकर शहर तक आम जनमानस के बीच पहुंच रही है. सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजना का लाभ देने के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरूआत की गयी है.
डबल इंजन की सरकार ने लोगों को धोखा दिया:मंत्री ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि गांव के लोग योजना का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आ पाते हैं, ऐसे में सरकार खुद उनके पास आकर योजनाओं की जानकारी दे रही है. मंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 साल तक शासन करने वाली भाजपा सरकार ने डबल इंजन सरकार के नाम पर लोगों को धोखा दिया और विकास से वंचित रखा. जिसका नतीजा है कि लोगों ने डबल इंजन की सरकार को सीज कर लिया. मंत्री ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 11 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द कर गरीबों से उनका भोजन छीन लिया.