सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां इन्होंने कई कार्यक्रम में शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान चंपई सोरेन ने 1 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में खरसावां गोलीकांड शहीदों को खोज कर नौकरी देने के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं.
सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा- शहीदों के परिजनों को सरकार जल्द देगी सरकारी नौकरी - सरायकेला में विधायक चंपई सोरेन का एक दिवसीय दौरा
सरायकेला जिले में एक दिवसीय दौरे पर मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. जहां मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के शहीदों के परिजनों को सरकार जल्द चिन्हित कर सरकारी नौकरी देने का काम करेगी.
मंत्री चंपई सोरेन का दौरा
शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा सम्मान
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जल्द ही सभी आंदोलनकारी और शहीद के परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उचित मान सम्मान दिए जाने का काम किया जाएगा. मंत्री चंपई सोरेन ने अपने विधानसभा दौरे के मौके पर समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए पार्टी से जुड़े विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की और पार्टी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.