सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में व्यवसायी कन्हैया सिंह की हत्या के पूर्व हुई सारी हत्याएं गैंगवार थी. जिससे आम आदमी को कोई मतलब नहीं था, लेकिन कन्हैया सिंह की हत्या की घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. मैंने एसपी को इसकी गहराई से जांच का आदेश दिया है. ये बातें मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर स्थित आसंगी गांव में कही.
पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार (साला) कन्हैया सिंह की हत्या पर राज्य सरकार के आदिवासी-कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि रिहायशी इलाके में यह हत्या सोचने को मजबूर करती है. उन्होंने सरायकेला एसपी को निर्देश दिया है कि इस घटना के तह तक जाकर जांच करें. उन्होंने कहा की क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बीते दिनों हुई कई हत्या गैंगवार थी. उन हत्याओं से अलग कन्हैया सिंह की हत्या है. ऐसी जगह जहां सभी सभ्य समाज के लोग रहते हैं वहां इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है.
मंत्री चंपई सोरेन ने की कन्हैया सिंह हत्याकांड की निंदा, कहा- हत्यारों को मिलेगी कड़ी सजा - झारखंड न्यूज
सरायकेला में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार की हत्या पर मंत्री चंपई सोरेन ने चिंता जताई है. उन्होंने मामले में जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इसको लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है. मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को आसंगी गांव स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर की भूमिपूजन में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने आसंगी में हो रहे जगन्नाथ मंदिर के निर्माण को क्षेत्र के लिए बेहतर बताया और इससे क्षेत्र में भक्ति भावना का माहौल बनने की बातें कही.
जगन्नाथपुरी की तर्ज पर बन रहा है आसंगी गांव में मंदिरः5 एकड़ भूमि में बनने वाले जगन्नाथ मंदिर परिसर में पुरी के तर्ज पर सभी देवी देवताओं के मंदिर विराजित किए जाएंगे. मुख्य मंदिर का क्षेत्रफल 40 गुना लंबा 60 मीटर चौड़ा और ऊंचाई 160 फीट होगी. मंदिर और चहारदीवारी डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी. कारीगर पुरी से बुलाए गए हैं. मंदिर के निर्माण पर 50 लाख रुपए खर्च होंगे. भूमि पूजन में पंडित की भूमिका दुर्जेटी पहाड़ी बाबा ने निभाई. वहीं यजमान की भूमिका त्रिलोचन प्रधान और पिटोवास प्रधान ने निभाई.