खेल मैदान पर रोकने होंगे अतिक्रमण, आम आदमी को भी आना होगा आगे: अमर बावरी
सरायकेला जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं परिसंवाद कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे मंत्री अमर बावरी ने कहा कि भूमी अतिक्रमण के विरुद्ध आम लोगों को आवाज उठानी होगी. खिलाड़ियों को सबसे पहले स्थानीय मंच खेलकूद के मैदानों से ही प्राप्त होता है इसलिए यह सुनिश्चित करना होगा कि खेल कूद और सरकारी मैदान पर किसी का कब्जा ना हो.
कोल्हान विश्वविद्यालय में मंत्री अमर बावरी
सरायकेला: जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं परिसंवाद कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के भू-सुधार सह खेल मंत्री अमर बावरी मौजूद रहे.