झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेल मैदान पर रोकने होंगे अतिक्रमण, आम आदमी को भी आना होगा आगे: अमर बावरी - झारखंड समाचार

सरायकेला जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं परिसंवाद कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे मंत्री अमर बावरी ने कहा कि भूमी अतिक्रमण के विरुद्ध आम लोगों को आवाज उठानी होगी. खिलाड़ियों को सबसे पहले स्थानीय मंच खेलकूद के मैदानों से ही प्राप्त होता है इसलिए यह सुनिश्चित करना होगा कि खेल कूद और सरकारी मैदान पर किसी का कब्जा ना हो.

कोल्हान विश्वविद्यालय में मंत्री अमर बावरी

By

Published : Jul 27, 2019, 8:57 PM IST


सरायकेला: जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं परिसंवाद कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के भू-सुधार सह खेल मंत्री अमर बावरी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर
राज्य सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई से किया जा रहा था. इसमें राज्य भर के तकरीबन 14 से भी अधिक यूनिवर्सिटी के 400 छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे खेल मंत्री अमर बावरी ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि जिले में जिन स्थानों पर बने सरकारी खेल के मैदान का अतिक्रमण कर रहे हैं उनपर अविलंब कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details