झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद ASI चंद्राय सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मंत्री चंपई सोरेन ने दी सलामी

सरायकेला के एएसआई चंद्राय सोरेन की साहिबगंज में 27 जून को हुई अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शहीद के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे. साथ ही कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Martyr ASI Chandraya Soren cremated with state honor
शहीद चंद्राय सोरेन का अंतिम संस्कार

By

Published : Jul 20, 2020, 3:01 PM IST

सरायकेलाः साहिबगंज में 27 जून को अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के दौरान शहीद हुए सरायकेला के एएसआई चंद्राय सोरेन को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के पैतृक गांव छोटा दावना में शहीद चंद्राय सोरेन के 8 वर्षीय पुत्र विवेक सोरेन ने मुखाग्नि दी. शहीद की अंतिम विदाई में राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन समेत जिला पुलिस ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इधर शहीद के गांव छोटा दावना में जिला पुलिस ने शहीद को अंतिम सलामी दी, जिसके बाद पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गई और सभी ने वीर शहीद चंद्राय सोरेन अमर रहे के नारे लगाएं. राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और सरकार भी इस घटना के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करती है.

देखें पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें-राजस्थान-गुजरात के पानी से भी नहीं गलेगी BJP की दाल, झारखंड में एकजुट है महागठबंधन : जगरनाथ महतो

वहीं, जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि किसी भी शहीद की शहादत बेकार नहीं जाती उससे अन्य लोगों को सीख मिलती है. ऐसा ही संदेश शहीद चंद्राय सोरेन ने आज अपनी शहादत से दिया है जो वर्षों तक याद रखा जाएगा.

शहीद चंद्राय सोरेन के परिवार में उनकी पत्नी समेत एक बेटा, बेटी और अन्य लोग हैं. इस घटना के बाद शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के बोड़बांध के पास अपहरणकर्ताओं की तलाश में गई पुलिस की टीम पर 27 जून को हमला हुआ था. अपराधियों ने पुलिस पर छिपकर फायरिंग की थी. इस दौरान बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन को गोली लगी थी. 51 साल के एएसआई चंद्राय सोरेन को आननफानन में इलाज के लिए रांची लाया गया था जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details