सरायकेला:सरकार की ओर से बाल विवाह रोकने को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं और इसे रोकने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद यह कुरीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी गांव का है, जहां बाल विवाह होने से पहले ही लड़के की बहन ने पुलिस को सूचित कर शादी रुकवा दी.
सरायकेला के कपाली ओपी अंतर्गत डैम डूब गांव में रविवार दोपहर शेख सूमो अपने 16 वर्षीय नाबालिग लड़के की शादी स्थानीय हंसाडूंगरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ करने जा रहे थे. लड़के के पिता के अनुसार, हंसाडूंगरी स्थित किराए के मकान पर शादी का कार्यक्रम शुरू होने ही वाला था. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंचे और शादी से पहले ही इसे रुकवा दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग के परिजनों को थाना बुलाकर लिखित इकरारनामा तय करवाया कि दोनों युवक-युवती के बालिग होने पर ही शादी की जाए. इस पर दोनों परिजनों ने भी रजामंदी जाहिर करते हुए हस्ताक्षर किया.