झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहन ने पुलिस को फोन कर रुकवायी भाई की शादी, ये है वजह

अक्सर शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल होता है. लोग गाने बजाने और खुशियां मनााने में लगे होते हैं, लेकिन सराकेला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी गांव में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. यहां एक बहन ने ही अपने भाई की शादी रुकवा दी.

Marriage of two minors postponed in Seraikela
बहन ने पुलिस को फोन कर रुकवायी भाई की शादी

By

Published : Nov 15, 2020, 10:31 PM IST

सरायकेला:सरकार की ओर से बाल विवाह रोकने को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं और इसे रोकने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद यह कुरीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी गांव का है, जहां बाल विवाह होने से पहले ही लड़के की बहन ने पुलिस को सूचित कर शादी रुकवा दी.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी


सरायकेला के कपाली ओपी अंतर्गत डैम डूब गांव में रविवार दोपहर शेख सूमो अपने 16 वर्षीय नाबालिग लड़के की शादी स्थानीय हंसाडूंगरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ करने जा रहे थे. लड़के के पिता के अनुसार, हंसाडूंगरी स्थित किराए के मकान पर शादी का कार्यक्रम शुरू होने ही वाला था. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंचे और शादी से पहले ही इसे रुकवा दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग के परिजनों को थाना बुलाकर लिखित इकरारनामा तय करवाया कि दोनों युवक-युवती के बालिग होने पर ही शादी की जाए. इस पर दोनों परिजनों ने भी रजामंदी जाहिर करते हुए हस्ताक्षर किया.

ये भी पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर आधे से अधिक गलेंट्री मेडल अपनी झोली में डाल, झारखंड जगुआर ने लहराया परचम



बहन ने ही रुकवायी शादी

नाबालिग शादी मामले को लेकर लड़के की बहन फरीदा ने स्थानीय कपाली ओपी को सूचित किया कि दो नाबालिगों की शादी होने जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन शादी को रुकवा दिया. लड़के की बहन ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता ने शादी के लिए लड़की वालों से 35 हजार नगद रुपए भी लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details