सरायकेला: जिले के राज नगर थाना क्षेत्र के ईचा गांव में रविवार रात गला रेतकर लहूलुहान अवस्था में मिले 28 वर्षीय सुमंतो बारिक के हत्या प्रयास की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने घायल सुमंतो बारिक के दोस्त प्रकाश पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायल सुमंतो ने ही खुद अपने दोस्त को उसकी हत्या करने को कहा था.
लव मैरिज के बाद युवक को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, शराब पीकर दोस्त से कहा- काट दो मेरा गला - सरायकेला में युवक ने रची हत्या की साजिश
सरायकेला में रविवार को एक युवक की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी. इस मामले में पुलिस ने युवक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलाझा ली है. दरअसल घायल युवक ने ही अपने हत्या की साचिश रची थी.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: आपसी विवाद में युवक का रेता गला, युवक गंभीर
ससुराल वालों से था प्रताड़ित
सुमंतो बारिक की हाल में ही शादी हुई थी. उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मानसिक यातनाएं झेल रहे सुमंतो ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. जिसके बाद उसने अपने मित्र प्रकाश पति उर्फ कटिया को उसकी हत्या करने को कहा. जिसके बाद रविवार को प्रकाश पति ने सुमंतो की गला रेतने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहा. सुमंतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.