झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide In Seraikela Kharsawan: आदित्यपुर में शख्स ने की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - झारखंड न्यूज

सरायकेला-खरसावां में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद मृतक शख्स के मोबाइल पर आये कॉल से शव की शिनाख्त हो सकी. वहीं आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 1:58 PM IST

सरायकेला खरसावां:आदित्यपुर परसुडीह निवासी एक शख्स ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है. शव की शिनाख्त परसुडीह निवासी सुरेश गुप्ता के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास उसने आत्महत्या की है. आसपास के लोगों ने पुलिस का खबर दी. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर और बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका था.

ये भी पढे़ं-Skeleton Found In Seraikela: कांड्रा टोल के पास बंद शौचालय में मिला नर कंकाल, पुलिस छानबीन में जुटी

घटना के कुछ देर बाद मृतक को मोबाइल पर बेटी का आया फोनःपुलिस ने मृतक शख्स का मोबाइल फोन चेक किया तो उसकी पहचान हो सकी. मृतक ने खुदकुशी करने से कुछ देर बाद बेटी ने फोन पर कॉल किया था. कॉल को स्थानीय लोगों ने रिसीव किया और बेटी को घटना की विस्तृत जानकारी दी. इधर मामले की जानकारी होने के बाद मृतक परसुडीह की निवासी सुरेश गुप्ता के परिजन मौके पर पहुंच गए.

छह माह में तीन लोगों ने की खुदकुशीः गौरतलब हो कि छह माह के अंदर सरायकेला-खरसावां में तीन आत्महत्या के मामले आये हैं. जिसमें 20 नवबंर 2022 को आदित्यपुर इलाके के एक शख्स ने पहले पत्नी और अपने 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या की थी इसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया था. पुलिस मामले में अब तक पड़ताल ही कर रही है, लेकिन अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं पिछले साल ही तीन नवंबर को सरायकेला-खरसावां के थाना हाजत में बंद एक युवक ने खुदकुशी कर ली थी. बताया जाता है कि युवक प्रेम प्रसंग में हाजत में बंद था. वहीं दोनों आत्महत्या की घटनाओं से लोग सिहर उठे थे. वहीं तीसरी घटना मंगलवार को हुई. पुलिस मामलों की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details