झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में साईं मंदिर के पास दो महिलाओं से लूट, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

सरायकेला में साईं मंदिर के पास दो महिलाओं से लूट की वारदात सामने आई है. एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर महिलाओं से चेन लूट ली. आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.

Loot from women near Sai temple in Seraikela
सरायकेला में साईं मंदिर के पास दो महिलाओं से लूट, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

By

Published : Aug 26, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 11:56 AM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में में एक बार फिर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार रात अटल पार्क के सामने अपराधियों ने एक के बाद एक दो महिलाओं से चेन छीन लिए और विरोध करने पर फायरिंग भी की. वारदात आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप के अटल पार्क के सामने साईं मंदिर के पास (Loot from women near Sai temple in Seraikela) हुई.

ये भी पढ़ें-हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप के अटल पार्क के सामने साईं मंदिर के पास से दो महिलाएं जा रहीं थीं. इसी बीच एक बाइक से तीन बदमाश आए और एक महिला की चेन छीन ली. इसके बाद बेखौफ बदमाश वहीं एक दूसरी महिला से भी चेन छीनने लगे.

देखें पूरी खबर

दूसरी महिला ने विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा दिखाते हुए गोली चला देने की धमकी दी. इसके बाद महिला डर गई और बदमाश दूसरी महिला की भी चेन छीन लिए.

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

इधर, साईं मंदिर के पास लूट (Loot from women near Sai temple in Seraikela) की वारदात देख कुछ लोग दौड़े तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग कर दी. बाद में तीनों बदमाश बाइक से टाटा-कांड्रा मेन रोड की ओर फरार हो गए.

इनमें से केवल चालक ने हेलमेट पहन रखा था. सूचना के बाद वार्ड पार्षद सुधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किए जाने की सूचना है.

हफ्ते भर में चेन स्नेचिंग की तीन वारदात

हाल के दिनों में चेन स्नेचर गिरोह जिले में सक्रिय हो गए हैं. 1 सप्ताह के भीतर ही 3 से भी अधिक मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं. चेन स्नेचर्स ने महिलाओं को निशाना बनाया और उनकी चेन छीन लिए. लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details