झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'निर्यात बंधु स्कीम' से मिल रहा स्थानीय उद्योगों को फायदा, विदेशी व्यापार से जुड़ने का अवसर

सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय उद्यमियों को विदेशी निर्यात व्यापार से जोड़ने के उद्देश्य से विदेश व्यापार निदेशालय ने सेमिनार कर स्थानीय उद्यमियों को जागरूक किया. बता दें कि तमिलनाडु के कोयंबतूर में आगामी 4 से 6 मार्च तक इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के निर्यात उद्योग से जुड़ने वाले उद्यमी शामिल होंगे.

export bond scheme benefit
विदेशी व्यापार से जुड़ने का अवसर

By

Published : Jan 21, 2020, 1:29 PM IST

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी विदेशी निर्यात व्यापार से अब सीधे जुड़ सकेंगे और अपने स्थानीय उत्पादों को विदेश व्यापार में निर्यात कर सकेंगे. इस प्रक्रिया को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी निर्यात बंधु योजना से जोड़ा जा रहा है. इसको लेकर सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से विदेश व्यापार निदेशालय ने सेमिनार कर स्थानीय उद्यमियों को जागरूक किया.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

विदेश व्यापार निदेशालय से खुदरा व्यवसायियों को विदेशी व्यापार और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का आयोजन किया. जहां खुदरा व्यवसायी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर विदेशी बाजार से जुड़ पाएंगे.

4 से 6 मार्च तक इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो

तमिलनाडु के कोयंबतूर में आगामी 4 से 6 मार्च तक तीन दिवसीय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में एस इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर से निर्यात उद्योग से जुड़ने वाले उद्यमी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम, मुख्य संचालक बना पश्चिम सिंहभूम का साहिल कुमार

सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से विदेश व्यापार निदेशालय ने सेमिनार के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय उद्यमियों को जागरूक किया. आयोजित कार्यक्रम में स्टाल के माध्यम से स्थानीय उद्योगों के उत्पादों को दर्शाया जाएगा.

बायर सेलर मीट से निर्यात के खुलेंगे रास्ते

तमिलनाडु के कोयंबतूर में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल इंजीनियरिंग शो में मुख्य आकर्षण बायर सेलर मीट होगा, जहां खुदरा व्यवसायी विश्व बाजार से सीधे जुड़ पाएंगे और अपने उत्पादों को विदेशी निवेशकों के समक्ष रखेंगे.

पढ़ें-IG के घर में चोरी का मामला: थर्ड डिग्री देकर पुलिस पहुंचा रही अस्पताल, CM से न्याय की गुहार

अब तक ऑटोमोबाइल सेक्टर और टाटा समूह पर निर्भर रहने वाले स्थानीय उद्यमी और उद्योग अब धीरे-धीरे विश्व बाजार निर्यात की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे न सिर्फ उद्योग विकसित हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय उद्योगों में रोजगार के नए आयाम भी मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details