झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लक्ष्मण गिलुवा का बयान, कहा- विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 60 सीटें, कहा चुनाव हारा हूं मैदान नहीं - झारखंड समाचार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आगामी विधानसभा में चुनाव में 60 सीटें जीतेगी. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिया.

लक्ष्मण गिलुवा

By

Published : Jun 4, 2019, 8:07 AM IST

सरायकेला: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में सरायकेला विधानसभा स्तरीय समीक्षा की गई. सरायकेला में आयोजित इस बैठक में चुनाव के संयोजक विनोद श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

लक्ष्मण गिलुवा का बयान

इस दौरान सरायकेला विधानसभा में बढ़त दिलाने को लेकर सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इसके साथ ही दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में करारी हार को लेकर हुई चूक का आकलन भी किया. कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया.

इस दौरान लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में साठ सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. वहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बने रहने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details