सरायकेला: जिला के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में यात्रियों से भरी जीप पलट गई. घटना सोमवार शाम को दलभंगा-गोमेयाडीह मार्ग के बाडेकुचा घाटी में घटी, जिसमें जीप में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं बच्चे सहित कुल 21 लोग घायल हैं. घायलों में चार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें:Road accident in Bokaro: सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दलभंगा साप्ताहिक हाट-बाजार कर ग्रामीण जीप (संख्या जेएच05एल/ 8913) से गोमेयाडीह लौट रहे थे. इस दौरान जीप बाडेकुचा घाटी पार कर रही थी. तभी यात्रियों से भरी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे जीप में सवार कुचाई के गोमेयाडीह निवासी जंगल माहली (उम्र 59 वर्ष) सहित कुल 22 महिला-पुरुष जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची दलभंगा ओपी पुलिस, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा एवं ग्रामीणों के प्रयास से सभी घायलों को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां मौजूद डॉ मृणाल कुमार ने बारी-बारी से उनका आवश्यक इलाज किया. इलाज के दौरान ही गंभीर रूप से घायल जंगल माहली की मौत हो गई. उनके सिर, चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लगी थी.
जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज:दुर्घटना में घायल ईचाडीह निवासी मुगरी कुमारी, गोमेयाडीह निवासी बुधू मुंडा, चाडेडीह निवासी बिरेन मुंडा, और गोमेयाडीह निवासी मुनी माहली की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सरायकेला रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. दलभंगा ओपी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि घटना में घायल यात्रियों के बयान के आधार पर जीप के चालक पर मामला दर्ज किया गया है.