झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय निदेशक से मिला, सड़क-बिजली की उठाई मांग

जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक भाटिया के नेतृत्व में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों की समस्याएं गिनाईं और उसे दूर कराने की मांग की.

Jamshedpur Chamber of Commerce delegation meets JIADA Regional Director
जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय निदेशक से मिला

By

Published : Apr 4, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 11:03 AM IST

सरायकेला : जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक भाटिया के नेतृत्व में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों की समस्याएं गिनाईं और उसे दूर कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, गडकरी बोले- 3 वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह होंगी सड़कें

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और सरायकेला के दुगुनी में नए उद्योग स्थापित किए जाने को लेकर जियाडा (झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथिरिटी) ने भूखंड आवंटित किए हैं. इन भूखंडों को विकसित करने और वहां पहुंच पथ, सड़क आदि निर्माण की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मिला. इस मौके पर उद्यमियों ने उद्योगों से जुड़ी समस्याएं बताईं. इसमें मुख्य रूप से स्ट्रीट लाइट के न जलने, औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और सर्विस लेन पर ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग से आवागमन में दिक्कत और औद्योगिक क्षेत्र के सभी बड़े नालों की समय से सफाई किए जाने की मांग क्षेत्रीय निदेशक को बताई गई. चैंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटीया ने बताया कि सभी मांगों को लेकर क्षेत्रीय निदेशक से वार्ता की गई. इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने औद्योगिक विकास की राह में आने वाले अड़चनों को दूर करने का आश्वासन दिया. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की उद्योगों से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण समय से करा दिया जाएगा ताकि औद्योगिक विकास को गति मिले.

Last Updated : Apr 4, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details