सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए आवंटित होने वाले जमीन के लेवी और रेंट में 5 प्रतिशत से 25 फीसदी तक इजाफा किया गया है. जिसके बाद नए उद्योगों के लिए आवंटित होने वाले उद्योगों को अब रेंट पर लिए जमीन के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे.
औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के रेंट में इजाफा जियाडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए जमीनों को तीन श्रेणी में बांटकर बढ़े हुए दर से रेंट और लेवी वसूला जाएगा. नए दर के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बेस दर में 5 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है. दूसरे श्रेणी के तहत आने वाले सर्विस सेक्टर में उद्योग स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत बढ़े हुए दर से जमीनों का रेंट चुकाना होगा, जबकि तीसरे श्रेणी के तहत कमर्शियल प्लॉट के रेंट में 10 गुना बढ़ोतरी की गई है.
जियाडा की सचिव रंजना मिश्रा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के जमीन का रेट और लेवी हर साल वित्तीय वर्ष में बढ़ाया जाता है, जो कि एक रूटीन प्रक्रिया है, इससे पहले दो सालों तक पुरानी व्यवस्था के तहत ही उद्योगों के जमीन का रेंट और लेवी वसूला गया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, जियाडा ने जमीनों को तीन श्रेणी में बांटकर रेंट वसूलने का निर्णय लिया है. रंजना मिश्रा ने कहा कि कुछ रेंट अभी तय नहीं नहीं हो पाया है जिस पर जियाडा के एमडी से दिशा-निर्देश मांगा गया है.
वहीं, औद्योगिक क्षेत्र में जमीनों के रेट और लेवी में बढ़ोतरी होने से अब एक बार फिर उद्यमियों को जमीन के अधिक पैसे चुकाने होंगे और औद्योगिक क्षेत्र में नया उद्योग लगाना महंगा हो जाएगा.