सरायकेला : अमलगम स्टील कंपनी में मंगलवार सुबह आठ बजे आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. जांच टीम देर रात तक जांच-पड़ताल में जुटी थी. इस दौरान टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. टीम कंपनी के कार्यालय, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में जांच में जुटी है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर उन्हें कार्यालय से बाहर रहने की सलाह दी है.
अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग की टीम का छापा, अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल जब्त - आयकर विभाग की टीम
सरायकेला के अमलगम स्टील कंपनी में मंगलवार सुबह आठ बजे आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. जांच टीम देर रात तक जांच-पड़ताल में जुटी थी. इस दौरान टीम को कई अहम सुराग मिले हैं.
अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग की टीम का छापा
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः डालडा फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, व्यवसायियों में मचा हड़कंप
सुबह से चल रही छापामारी में अधिकारियों की टीम अलग अलग विभागों की जांच कर रही है. इसमें कंप्यूटर एवं लेखा विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला गया है. इसके साथ ही प्लांट एवं अन्य विभागों की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच में स्थानीय पुलिस को अलग रखा गया है. टीम के साथ आई पुलिस टीम कार्यालय के गेट पर तैनात है.