झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने सरायकेला में जन सभा को किया संबोधित, कहा-  झारखंड में है बिना बोगी की डबल इंजन सरकार - झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को सरायकेला के राजनगर में चुनावी जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है.

हेमंत सोरेन ने सरायकेला में जन सभा को किया संबोधित, कहा- बिना बॉगी की है डबल इंजन की सरकार
हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 28, 2019, 9:11 PM IST

सरायकेलाःझारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को सरायकेला के राजनगर पहुंचे. वहां उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड

जन सभा में शिरकत करते हुए हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने भाजपा और रघुवर दास को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. डबल इंजन की सरकार बिना पटरी की हो गई है, जिसमें बोगियां नहीं है केवल इंजन रह गई है. हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में 50 करोड़ वाली पार्टी 2019 में दो हजार करोड़ की कैसे बन गई.

जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस राजद के पक्ष में जनता का रुझान होने की बात कही. साथ ही पहले चरण के लिए होनेवाले मतदान में महागठबंधन को प्रचंड बहुमत आने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details