सरायकेलाःझारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को सरायकेला के राजनगर पहुंचे. वहां उन्होंने सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड
जन सभा में शिरकत करते हुए हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने भाजपा और रघुवर दास को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. डबल इंजन की सरकार बिना पटरी की हो गई है, जिसमें बोगियां नहीं है केवल इंजन रह गई है. हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में 50 करोड़ वाली पार्टी 2019 में दो हजार करोड़ की कैसे बन गई.
जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस राजद के पक्ष में जनता का रुझान होने की बात कही. साथ ही पहले चरण के लिए होनेवाले मतदान में महागठबंधन को प्रचंड बहुमत आने की बात कही.