सरायकेला:केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल का जल पहुंचाना है. जिससे सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, लेकिन योजना पर कार्य काफी धीमा चल रहा है. सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में योजना पर कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया है. राजनगर के तितिर विला खरकई नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है. इसके लिए 2 प्वाइंट बनाए गए हैं, लेकिन धीमी गति होने की वजह से योजना के समय पर पूरे होने में संशय है.
हर घर जल योजना की रफ्तार धीमी, कई जगहों पर अब तक नहीं बिछे हैं पाइप, विभाग ने समय से काम पूरा करने का किया दावा
सरायकेला में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर को नल पहुंचाना है. जिससे सबको शुद्ध पेयजल मिल सके, लेकिन योजना पर कार्य काफी धीमी गति से हो रही है. धीमी गति से काम होने पर विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि, योजना को लक्ष्य के अनुसार 2024 तक पूरा किया जाना है, लेकिन संबंधित क्षेत्र में विभाग समय से पूर्व योजना को पूरी कर लेगा.
सरायकेला में हर घर को नल
ये भी पढ़ें-दरिंदगीः टांगी से मारकर 6 साल के मासूम की हत्या, गर्भवती महिला पर भी किया वार
विभाग का दावा- समय से पूरी होगी योजना
हर घर नल योजना के तहत कई स्थानों पर पाइप लाइन नहीं बिछाने और धीमी गति को लेकर विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि, उक्त योजना 2024 तक लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाना है, लेकिन संबंधित क्षेत्र में विभाग समय से पूर्व योजना को पूरी कर लेगा. कार्य रणनीति जारी है.