झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर घर जल योजना की रफ्तार धीमी, कई जगहों पर अब तक नहीं बिछे हैं पाइप, विभाग ने समय से काम पूरा करने का किया दावा - har ghar nal scheme-work-slowed-down-in-seraikela

सरायकेला में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर को नल पहुंचाना है. जिससे सबको शुद्ध पेयजल मिल सके, लेकिन योजना पर कार्य काफी धीमी गति से हो रही है. धीमी गति से काम होने पर विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि, योजना को लक्ष्य के अनुसार 2024 तक पूरा किया जाना है, लेकिन संबंधित क्षेत्र में विभाग समय से पूर्व योजना को पूरी कर लेगा.

The plan is to be completed by 2024 as per the target
सरायकेला में हर घर को नल

By

Published : Feb 15, 2021, 1:25 PM IST

सरायकेला:केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल का जल पहुंचाना है. जिससे सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, लेकिन योजना पर कार्य काफी धीमा चल रहा है. सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में योजना पर कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया है. राजनगर के तितिर विला खरकई नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है. इसके लिए 2 प्वाइंट बनाए गए हैं, लेकिन धीमी गति होने की वजह से योजना के समय पर पूरे होने में संशय है.

देखें पूरी खबर
राज नगर पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गांव में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन कई गांवों को पाइप लाइन से जोड़ने का काम अधूरा पड़ा हुआ है, तो वहीं कई गांव में पाइपलाइन बिछा दिया गया है, लेकिन ठेकेदार की ओर से आधा अधूरा कार्य किया गया है. इस योजना के तहत पानी टंकी का भी निर्माण किया जाना है, लेकिन यहां भी निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. 14 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है योजनाराज नगर पंचायत के विभिन्न गांव को पाइप के माध्यम से शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की योजना की कुल लागत 14 करोड़ है. इस योजना के तहत 14 लाख घरों को पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन विभागीय उदासीनता और एजेंसी की लापरवाही के कारण योजना समय से पूरी हो जाए ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें-दरिंदगीः टांगी से मारकर 6 साल के मासूम की हत्या, गर्भवती महिला पर भी किया वार


विभाग का दावा- समय से पूरी होगी योजना
हर घर नल योजना के तहत कई स्थानों पर पाइप लाइन नहीं बिछाने और धीमी गति को लेकर विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि, उक्त योजना 2024 तक लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाना है, लेकिन संबंधित क्षेत्र में विभाग समय से पूर्व योजना को पूरी कर लेगा. कार्य रणनीति जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details