सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जय प्रकाश उद्यान से सटे भदानी कॉम्प्लेक्स निवासी सुशील कुमार पांडेय ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. सुशील दिंदली कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक थे.
सरायकेला: सरकारी शिक्षक ने की आत्महत्या, कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - सरायकेला-खरसावां सरकारी शिक्षक की आत्महत्या की खबर
जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जय प्रकाश उद्यान से सटे भदानी कॉम्प्लेक्स निवासी सुशील कुमार पांडेय ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. वे एक सरकारी शिक्षक थे और बच्चों को ट्यूशन भी दिया करते थे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः हिरण और एक अन्य वन्य प्राणी का अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों के अनुसार सुशील काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. वे एक सरकारी शिक्षक थे और बच्चों को ट्यूशन भी दिया करते थे. परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्र थे. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.