सरायकेला: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर से बिना इंजन के मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए. बताया जाता है कि रविवार देर शाम आदित्यपुर रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड से एक बिना इंजन लगी मालगाड़ी डिरेल होकर लुढ़कते हुए शर्मा बस्ती के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए.
इसे भी पढे़ं: दलमा अभ्यारण्य के वन्य प्राणियों को पीने के पानी को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा, बनाया जा रहा जलाशय
सरायकेला: बिना इंजन मालगाड़ी के डिब्बे हुए डिरेल, दूसरे मालगाड़ी में मारी टक्कर
सरायकेला के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास बिना इंजन के मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड से बिना इंजन लगी मालगाड़ी डिरेल होकर शर्मा बस्ती के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल रेल प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
मालगाड़ी के डिब्बे हुए डिरेल
मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. फिलहाल टाटा- मुंबई रेल खंड बाधित है. रेलवे के इंजीनियर रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने में जुटे हैं. सीकेपी डिविजन में 6 महीने के अंदर इस तरह की ये तीसरी घटना है. इससे रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि रेल प्रशासन की ओर से नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.