झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः अनलोडिंग के दौरान मालगाड़ी हुआ बे-पटरी, मची अफरा-तफरी - मालगाड़ी हुई बे-पटरी

सरायकेला के बिरराजपुर स्टेशन में आयरन ओर अनलोडिंग के दौरान मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया. अधिकारियों और लोगों की मदद से मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर चढ़ाया गया और मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया.

goods train derailed during unloading in seraikela
मालगाड़ी

By

Published : Jan 19, 2021, 9:32 PM IST

सरायकेला: आयरन ओर अनलोडिंग के दौरान मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया. इस घटना से बिरराजपुर स्टेशन में अफरातफरी मच गई. रेलवे के तकनीकी अधिकारियों और साइडिंग पर मौजूद बिरराजपुर साइडिंग बेरोजगार समिति के सदस्यों की घंटों की मेहनत के बाद बोगी के चक्के को पटरी पर लाया गया, उसके बाद मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया.

रूंगटा माइंस का आयरन ओर मालगाड़ी के 69 बोगियों में भरकर बिरराजपुर स्टेशन पर सुबह करीब चार बजे आया. रूंगटा कंपनी की अनलोडिंग एजेंसी सौरव इंटर प्राइजेज की ओर से बिरराजपुर की साइडिंग लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से आयरन ओर खाली कराने के दौरान यह घटना हुई. सुबह के अंधेरे में भारी भरकर अनलोडिंग मशीन से खाली करने के दौरान तेज झटके से मालगाड़ी की 52 नंबर बोगी का एक चक्का पटरी से नीचे उतर गया.

इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट का छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गार्ड की जांच में पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि अनलोडिंग के दौरान अंधेरे की वजह से बोगी के पटरी से उतरने की जानकारी नहीं मिल पाई. अनलोडिंग समाप्त होने के बाद ट्रेन के गार्ड और समिति के सदस्यों की ओर से पूरी ट्रेन की बोगी की जांच की जाती है. इसी दौरान देखा गया कि एक चक्का पटरी से नीचे उतर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details