सरायकेला: जिला में पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने और अपहरण की धमकी देने के आरोप में चार नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से बड़ी मात्रा में नक्सली पर्चा और प्रिंटर भी बरामद किया है.
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपडीह गांव निवासी मंगल चंद्र सोरेन के घर के बाहर 25 सितंबर को नक्सली संगठन, दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम का पर्चा सटा हुआ पाया गया था, मंगल चंद्र सोरेन के मोबाइल पर उसी दिन नक्सली समर्थकों के ओर से फोन कर दो लाख रुपए लेवी की डिमांड की गई थी और लेवी नहीं देने पर उनके बेटे के अपहरण की भी धमकी दी गई थी, जिसके बाद मंगल चंद्र सोरेन ने मामले को लेकर ईचागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें तीन नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से पर्चा छापने वाला प्रिंटर सहित मोबाइल भी जब्त किया.