सरायकेला: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (BJP National Vice President Raghubar Das) शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. उन्होंने बीरबांस पहुंचकर पद्मश्री सम्मान पाने वालीं छुटनी महतो को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
Padma Shri Chhutni Mahto: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित - पद्मश्री सम्मान पाने वालीं छुटनी महतो
सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पद्मश्री छुटनी महतो (Padma Shri Chhutni Mahto) को सम्मानित किया. इस मौके पर रघुवर दास ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की.
इसे भी पढ़ें- Padmashree Chhutni Mahto: सरायकेला में जोरदार स्वागत के साथ हुआ नागरिक अभिनंदन
रघुवर दास ने पद्मश्री सम्मान पाने वालीं छुटनी महतो के जज्बे की सराहना की और कहा कि इससे साफ हो गया कि केंद्र सरकार का ध्यान समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला पर भी है, जिसका पूरा जीवन समाज में फैले डायन-बिसाही (witchcraft) जैसी कुप्रथा को दूर करने के लिए संघर्ष करने में बीत गया. झारखंड के तीनों विभूतियों के कार्यों की सराहना की, जिन्हें इस साल पद्मश्री से नवाजा गया है.