झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः मुख्यमंत्री दीदी किचन से राहगीरों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन

सरायकेला में मुख्यमंत्री दीदी किचन और दाल-भात केंद्रों का संचालन जारी है. इस दौरान सरायकेला खरसावां जिले अंतर्गत सभी प्रखंड में कुल 217 मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्रों के तहत 17,614 लोगों को भोजन कराया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष अनुपालन किया गया.

food distributed among needy people
खाना बांटते उपायुक्त

By

Published : May 20, 2020, 7:17 PM IST

सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस अवधि के दौरान जिला प्रशासन, सरायकेला की ओर से सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. सभी थानों में संचालित सामुदायिक किचन के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

और पढ़ें- पुणे से हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बुधवार को आएगी मंगलौर से स्पेशल ट्रेन

इसी क्रम में सरायकेला में मुख्यमंत्री दीदी किचन और दाल-भात केंद्रों का संचालन पूर्ण रूप से जारी है. जिले के सुदूर गांवों में रह रहे हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है. बुधवार को इस दौरान सरायकेला खरसावां जिले के अंतर्गत सभी प्रखंड मे कुल 217 मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्रों के तहत 17,614 लोगों को भोजन कराया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष अनुपालन किया गया.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
निसहाय, गरीब, बुजुर्ग और बेघर लोगों तक पहुंचकर मुफ्त भोजन कराया जा रहा है. ताकि भोजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा न रहे. इसके अलावा जिला अंतर्गत जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही सभी दाल-भात/खिचड़ी केंद्रों में भोजन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष अनुपालन किया जा रहा है. लोगों को दो मीटर की दूरी और लाइन में लगकर निश्चित दूरी पर घेरे बनाकर खाना दिया जा रहा है. इन दाल-भात, खिचड़ी केंद्रों में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही उपायुक्त की ओर से जिलावासियों से अपील यह की गयी है कि वे बाहर से आए इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति को देखने पर अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी हरसंभव मदद की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details