झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर गुर्गों ने की फायरिंग, 10 के खिलाफ रिपोर्ट

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Firing on police team in seraikela
पुलिस टीम पर फायरिंग

By

Published : Aug 10, 2020, 7:30 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की एक बस्ती आदित्यपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. बस्ती में आए दिन ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई की शिकायत आ रही है. सोमवार को जब पुलिस एक आरोपी कादिम खान को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने बस्ती पहुंची तो कदीम खान के गुर्गों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और मौके का फायदा उठाकर सभी भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस घटना के बाद कादिम खान, उसके भाई औरंगजेब सद्दाम समेत कुल 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी कादिम खान बस्ती में छिपा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने बस्ती में दबिश दी, लेकिन कादिम खान और उसके गुर्गों ने छापामारी करने गए पुलिस के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन आरोपी कादिम खान और उसके अन्य गुर्गे भागने में सफल रहे. हालांकि सूत्रों की माने तो एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं की है.

पुलिस ने गोलीबारी की घटना से किया इनकार

गोली चलने की घटना को लेकर जब थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो से जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार कर दिया. हालांकि बस्ती के कुछ सूत्रों की मानें तो सोमवार दोपहर बस्ती में गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी थीं. इधर पुलिस ने मामले में पूछताछ की बात कही है.

ये भी देखें-देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 62,064 नए मरीज, पूर्व राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित

गौरतलब है कि बीते शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कादिम खान ने प्रतिद्वंद्वी रमजान उर्फ चौधरी पर गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें वह घायल हो गया था और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details