सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की एक बस्ती आदित्यपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. बस्ती में आए दिन ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई की शिकायत आ रही है. सोमवार को जब पुलिस एक आरोपी कादिम खान को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने बस्ती पहुंची तो कदीम खान के गुर्गों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और मौके का फायदा उठाकर सभी भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस घटना के बाद कादिम खान, उसके भाई औरंगजेब सद्दाम समेत कुल 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी कादिम खान बस्ती में छिपा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने बस्ती में दबिश दी, लेकिन कादिम खान और उसके गुर्गों ने छापामारी करने गए पुलिस के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन आरोपी कादिम खान और उसके अन्य गुर्गे भागने में सफल रहे. हालांकि सूत्रों की माने तो एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं की है.
पुलिस ने गोलीबारी की घटना से किया इनकार