सरायकेला: लगातार औद्योगिक मंदी और बंदी से जूझ रहे औद्योगिक क्षेत्र में विकास की परिकल्पना को लेकर एक बार फिर नया प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में तीन दिवसीय बिजनेस टू बिजनेस इंडस्ट्रियल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो इंडो मैक का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें देश और विदेश मशीनरी से जोड़ी कई नामी-गिरामी कंपनियां शिरकत करेंगी.
और पढें-अंतिम व्यक्ति को केंद्र बिंदु पर रखकर बजट होगा पेश, मेनिफेस्टो की दिखेगी झलक: कांग्रेस
इस एक्सपो में देश-विदेश की 100 से भी अधिक कंपनी होगी शामिल. राष्ट्रीय स्तर के इस तीन दिवसीय इंजीनियरिंग एक्सपो में देश-विदेश की 100 से भी अधिक नामी कंपनियां शामिल होंगी, जहां वे अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रदर्शन करेंगे. इस एक्सपो की सबसे खास बात यह है कि यहां एक ही स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े सभी संबंधित मशीनरी लोगों को प्राप्त होंगे जिसका वे लाइव डेमोंसट्रेशन भी देख सकेंगे. साथ ही अपने सुविधा के अनुसार वे मशीनरी की खरीद भी करेंगे.